धमकी देकर किया शोषण, गर्भवती होने पर शादी से इनकार

कटरा़ प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर धमकी देकर यौन शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:56 PM

पीड़ित युवती ने यजुआर थाना में दिया आवेदन कटरा़ प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर धमकी देकर यौन शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि आरोपी लगभग एक वर्ष से मुझे परेशान करता था. छह माह पहले मुझे फोन करके धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा. उसी क्रम में मैं सरेह की ओर जा रही थी. उसी दौरान सरेह में मेरे साथ जबरदस्ती की और कहा कि किसी को बोलोगी तो पूरे परिवार को मार डालेंगे. कुछ दिनों के बाद मेरी तबीयत बिगड़ने लगी़ चिकित्सक से परामर्श लेने पर गर्भवती होने की बात कही. इसकी जानकारी मैंने अपनी मां को दी. मां ने पिता से कहकर आरोपी से विवाह कराने की बात कही, तो आरोपी विवाह करने से इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष रमन राज ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version