उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने करजा व पारू इलाके में छापेमारी कर करीब 222 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान एक टेम्पो और दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. उत्पाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. फिर दोनों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. पहली कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में की. 51 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज अरुण कुमार को पकड़ा गया है. दूसरी कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने करजा थाना क्षेत्र के गावसरा गांव में की. धंधेबाज विनय कुमार पटेल को पकड़ा गया. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ में लोकल कई अन्य धंधेबाजों का नाम सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
