मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 25 शराब भट्ठियां नष्ट, कई धंधेबाजों को दबोचा

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद कई लोग शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे. हालांकि प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से की अपराधी पकड़े जाते हैं. मुजफ्फरपुर में मंगलवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

By Anand Shekhar | April 23, 2024 9:22 PM

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के दरधा महम्मदपुर के दियारा इलाके में मंगलवार को ड्रोन कैमरा व डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी की. उत्पाद विभाग की टीम की इस कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक देसी व चुलाई शराब की भट्टी को नष्ट किया गया.

शराब धंधेबाज पांच फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदकर उसके अंदर प्लास्टिक का 50 लीटर वाला जार में जवा- महुआ के तैयार घोल को रखा गया था. ड्रोन कैमरा से चुलाई शराब निर्माण की भट्ठी न पकड़ी जाए इसके लिए उसको पत्ते से ढक दिया था. उत्पाद विभाग की इस छापेमारी में 220 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. और 13,200 लीटर जावा को विनिष्ट किया गया.

उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि नदी किनारे शराब बनाने की सूचना पर कार्रवाई की गई है. छापेमारी के दौरान हाइ स्पीड बोट, ड्रोन कैमरा व डॉग स्क्वॉयड की टीम की भी मदद ली गयी है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान कोई भी धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सका है.

कटही पुल से 320 टेट्रा पैक शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

इधर, काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को नया टोला 320 पीस टेट्रा शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में कटरा थाना के तहवारा निवासी विशाल कुमार और सरैया थाना के परहिया निवासी अर्जुन कुमार है. प्रशिक्षु दारोगा साकेत कुमार शार्दुल के बयान पर दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

दारोगा ने बताया कि वर्तमान में दोनों कटही पुल नया टोला इलाके में किराये के मकान में रहते है. विशाल कुमार के किराये के मकान से शराब जब्त की गई है. उसने एक व्यक्ति के नाम की जानकारी दी है. बताया है कि वह व्यक्ति उसे शराब लाकर देता है. जिसे वे लोग बेचते है. थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई है. जिसमें शराब उपलब्ध कराने और उससे खरीदने वाले कई लोगों के नाम की जानकारी मिली है.

शराब धंधेबाज को पुलिस ने दो साल बाद दबोचा, भेजा गया जेल

वहीं, नगर थाने की पुलिस ने शराब बरामदगी के केस में फरार चल रहे धंधेबाज को दो साल बाद दबोच लिया है. आरोपी राजू प्रसाद साह चंदवारा स्थित शनिचरा स्थान का निवासी है. उसके खिलाफ 2022 में 20 जून को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि एफआइआर के बाद आरोपी फरार चल रहा था. जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में 1920 में खरीदी गयी थी पहली कार, 1930 में भूदेव मुखर्जी ने खरीदा था हवाई जहाज

Next Article

Exit mobile version