रामचरितमानस का एक-एक दोहा व चौपाइयां मंत्र

रामचरितमानस का एक-एक दोहा व चौपाइयां मंत्र

By Vinay Kumar | August 23, 2025 9:46 PM

दीपक 23 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरपीएस पब्लिक स्कूल में महाकवि तुलसी स्मरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो रवींद्र उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि प्रो प्रमोद, प्रो जयकांत सिंह, ब्रजभूषण मिश्र, निदेशक संतोष कुमार, संजय मयंक, उपनिदेशक सूरज राज, प्राचार्य रंजीत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.प्रो रवींद्र ने कहा कि कर्म के साथ अगर व्यक्ति भक्ति भाव व शील भाव से अपना कर्म करें तो उसका कर्म पूजा बन जाता है. प्रो प्रमोद ने कहा कि रामचरितमानस ऐसा महाकाव्य है, जिसमें हर व्यक्ति अपनी नीति व सिद्धांत को ढूंढ सकता है, चाहे सामाजिक परिदृश्य हो या राजनीतिक परिदृश्य. रामचरितमानस सबका मार्गदर्शन करता है. प्रो जयकांत सिंह जय ने कहा कि कलयुग में केवल नाम जप ही व्यक्ति का मुक्ति का मार्ग है. डॉ ब्रजभूषण मिश्रा ने कहा कि रामचरितमानस का एक-एक दोहा और चौपाइयां मंत्र है. इसे अगर जीवन में उतार लिया जाये तो जीवन की हर समस्या का समाधान हो जायेगा. कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संजय मयंक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है