आज से छह केंद्रों पर इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

आज से छह केंद्रों पर इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 12:33 AM

मुजफ्फरपुर.

शहर के छह केंद्रों पर गुरुवार से इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा. इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. मूल्यांकन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मूल्यांकन के लिए 13 सौ से अधिक वीक्षक और 138 कंप्यूटर एक्सपर्ट लगाये गये है. मूल्यांकन केन्द्र के 200 गज की परिधि में मूल्यांकन कार्य में संलग्न कर्मियों को छोड़कर शेष सभी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट कहा कि मूल्यांकन में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. मूल्यांकन केंद्र के बाहर, बरामदे, मूल्यांकन कक्ष एवं वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 200 से 500 के बीच परीक्षक रहेंगे. गाइड लाइन के तहत परीक्षा समिति ने स्पष्ट आदेश दिया कि मूल्यांकन आठ मार्च तक पूरा करना है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं हो. मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन अवधि के लिए दण्डाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहेंगे.

अंकों की हर दिन होगी प्रविष्टि

शहर के रामदयालु सिंह महाविद्यालय, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर से की जाएगी. इसके लिए 13 कंप्यूटर इंस्टाल किया गया है. इसमें से तीन कंप्यूटर मूल्यांकन निदेशक के पास लगाया गया है. अंकों की प्रविष्टि व अन्य कार्य के लिए 133 कंप्यूटर कर्मी तैनात हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है