नगरपालिका व पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू, 16 कोषांगों का गठन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने उपचुनावों के सफल संचालन के लिए कुल 16 कोषांगों का गठन किया है.

By Prabhat Kumar | June 4, 2025 9:08 PM

अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती भी हुई मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगरपालिका व पंचायत उपचुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने उपचुनावों के सफल संचालन के लिए कुल 16 कोषांगों का गठन किया है. इन कोषांगों में अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गयी है और उन्हें उनके कार्यों व दायित्वों से अवगत करा दिया गया है. डीएम ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, जिले में नगरपालिका उपचुनाव के तहत एक पद, मुखिया के एक, सरपंच के तीन, पंचायत समिति सदस्य के छह, ग्राम पंचायत सदस्य के 38 व पंच के 76 पदों पर उपचुनाव होना है. इन चुनावों के लिए गठित प्रमुख कोषांगों में कार्मिक सह मतगणना कोषांग, स्वीप कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मतपेटिका कोषांग, बज्रगृह कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग व निर्वाचन व्यय कोषांग शामिल हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इन सभी कोषांगों के सफल संचालन के लिए नोडल, सहायक नोडल पदाधिकारियों व कर्मचारियों को नामित कर उनकी तैनाती कर दी है. उन्होंने सभी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने और नियमित रूप से रिपोर्ट भेजने को कहा है. विशेष रूप से, विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो सके. निर्वाचन प्रक्रिया पर पल-पल की निगरानी रखने के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जाएगी. इस कदम से उपचुनावों को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है