ई रिक्शा में लगी आग, जिंदा जलने से तीन की मौत, चार झुलसे
ई रिक्शा में लगी आग, जिंदा जलने से तीन की मौत, चार झुलसे
:: एनएच 27 पर गायघाट थाना के बेरूआ गांव के समीप की घटना
प्रतिनिधि, गायघाट
थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 27 पर बेरूआ गांव के समीप करीब सात बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. ई रिक्शा में लगी भीषण आग में एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गयी. वही देर शाम एसकेएमसीएच में दो और की माैत हो गयी. मृतक आपस में मां-बेटी थी. बताया जाता है कि ई रिक्शा पर सवार सात लोग सवार थे. चार यात्री बुरी तरह से झुलस गये थे.हालांकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वही मधुबनी जिला के खजौली थाना के डुमराही गांव निवासी मो जाहिद की बेगम कमरूल खातून की मौके पर ही मौत हो गयी थी. हादसे में महिला का सिर्फ कंकाल ही बचा था. देर शाम एसकेएमसीएच में भर्ती 80 साल की जेबिका खातून और सात साल की सबीना की भी मौत हो गयी, जबकि आश्मीन खातून (29) और मो. सरफराज का इलाज जारी है. सभी 42 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हुए हैं.जेबिका और कमरूल आपस में मां-बेटी थी.
जानकारी के अनुसार, ई रिक्शा चालक मो. साजिद मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के डुमरियाही गांव का निवासी है. उसने बताया कि वह मुजफ्फरपुर के पटियासा में किराये के मकान में रहता है. वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ई रिक्शा से ही पटियासा से मधुबनी अपने भांजा की शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने गांव जा रहा था. ई रिक्शा में उसकी पत्नी, दो बच्चे और तीन अन्य रिश्तेदार भी सवार थे. सुबह-सुबह जब वे एनएच 27 पर बेरूआ गांव के पास पहुंचे, तभी चलती ई रिक्शा में अचानक आग लग गयी.जिसमें तीन की मौत हो गयी, जबकि दो झुलस गये. दो सुरक्षित बच गये थे.कोट
ई-रिक्शा में आग लगने से घटना हुई है. एक महिला की मौके पर मौत हो गयी थी. दो की अस्पताल में मौत हुई है. घटना के कारणों की जानकारी के लिए जांच की गयी है.
राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
