मिट्टी भराई के दौरान हाइवा बिजली तार से सटा, करेंट से चालक की मौत
मिट्टी भराई के दौरान हाइवा बिजली तार से सटा, करेंट से चालक की मौत
घटना के बाद हाइवा व जेसीबी लेकर ठेकेदार फरार प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर पंचायत के सर्फुद्दीनपुर टोक मस्जिद के समीप हाइवा ट्रक से मिट्टी भराई के दौरान करेंट लगने से चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ रंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. इस दौरान तीन ठेकेदार को हिरासत में ले लिया. हाइवा ट्रक और जेसीबी लेकर ठेकेदार के कर्मी फरार हो गये. मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के सकरबारा गांव निवासी विजय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. लोगों ने बताया कि मृतक सर्फुद्दीनपुर टोक मस्जिद के समीप मिट्टी भराई हो रही थी. मुशहरी थाना क्षेत्र के गुढमी कुर के समीप से रात्रि में मिट्टी ढुलाई कर लाया जा रहा था. इस दौरान हाइवा ट्रक हाइड्रोलिक उठा रहा था. वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया. हाइवा करेंट की चपेट में आ गया. हाथ पैर की उंगली करेंट से जल गया. उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद हाइवा ट्रक और जेसीबी लेकर ठेकेदार के कर्मी फरार हो गया. पुलिस ने इस दौरान जेसीबी के ठेकेदार गायघाट थाना के मैठी गांव के बच्चा बाबू राय, मिट्टी व हाइवा ट्रक ठेकेदार चंदन कुमार और मुशहरी थाना के गुढमी गांव के ऋषिकेश कुमार को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवा ट्रक चालक की करेंट से मौत हुई है. तीन ठेकेदार को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
