Muzaffarpur : नशेड़ी पुत्र ने मां को पीट-पीट कर मार डाला
Muzaffarpur : नशेड़ी पुत्र ने मां को पीट-पीट कर मार डाला
प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुर हरि थाना क्षेत्र की मदारीपुर कर्ण पंचायत के मदारीपुर गांव में एक नशेड़ी पुत्र ने मां को पीट-पीट कर मार डाला. घटना सोमवार की देर शाम हुई. मृतका की शिनाख्त चंद्रदेव सहनी की 50 वर्षीया पत्नी मीना देवी के रूप में हुई. घटना के बाद से आरोपी पुत्र फरार है़ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ पड़ोसी का कहना है कि आरोपी पुत्र गुड्डू सहनी राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता है. छोटा बेटा बाहर में मजदूरी करता है. गुड्डू को नशे की लत है. इस कारण किसी न किसी के साथ विवाद होता रहता है. नशेड़ी होने के कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी. इससे परेशान होकर उसकी मां ने एक कट्ठा जमीन गिरवी रखकर शादी कराई थी. बावजूद उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ. सोमवार की शाम किसी बात को लेकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. यह देख पिता चंद्रदेव सहनी उखे समझाने गये, तो पिता को ही मारपीट करने लगा. पति के साथ मारपीट करते देख मां गांव के लोगों को बुलाने चली गयी़ कुछ देर बाद मां को आता देख आक्रोशित पुत्र ने बांस से गर्दन पर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद जब तक लोग जुटे, नशेड़ी पुत्र घर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. महिला (मृतका) के दो पुत्र गुड्डू व राजेश और एक पुत्री प्रीति कुमारी है. थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पड़ोस के लोग थोड़ा सूझबूझ से काम लेते, तो इस तरह की घटना नहीं हाेती. मारपीट के समय सभी लोग तमाशबीन बने रहे. गुड्डू को पकड़ने के लिए उसकी ससुराल में भी छापेमारी की गयी. घटना के बाद से पति-पत्नी दोनों फरार है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
