शराब की खेप के साथ चालक गिरफ्तार, 20 अन्य पर भी गिरी गाज
Driver arrested with liquor consignment
मद्यनिषेध थाना पुलिस ने हाईवे पर पकड़ी शराब से लदी पिकअप, चालक गिरफ्तार. जिलेभर में विशेष अभियान में 20 लोग गिरफ्तार, त्योहार और चुनाव को लेकर निगरानी तेज. संवाददाता, मुजफ्फरपुर त्योहार और चुनावी मौसम में शराब की अवैध आपूर्ति रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मद्यनिषेध थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार के पास नेशनल हाईवे पर छापेमारी कर एक पिकअप वैन को पकड़ा. पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन से कई कार्टन विदेशी शराब बरामद की. मौके से पूर्वी चंपारण निवासी चालक अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह खेप लखिन्द्र कुशवाहा और रोहित कुमार के निर्देश पर मोतिहारी से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी. पुलिस ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार शराब कारोबारी और 16 शराब सेवन करने वाले शामिल हैं.मद्यनिषेध विभाग के अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों और विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलेभर में अभियान लगातार जारी रहेगा. फोटो दीपक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
