कॉल पर गोपनीय जानकारी मत दें, ठगी से बचेंगे
Do not give confidential information on call
माधव 48 चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में साइबर सुरक्षा की दी जानकारी कहा-बैंक ग्राहक से फोन पर नहीं मांगता है व्यक्तिगत ब्योरा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बढ़ रहे डिजिटल लेनदेन व इससे जुड़े जोखिम के संदर्भ में एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में साइबर सुरक्षा पर बैठक हुई. एसबीआइ के डीजीएम प्रफुल्ल झा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में अधिकांश लोग बैंकिंग जरूरत के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं. ऐसे में साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक होना अहम है. बैंक ओटीपी, पिन, पासवर्ड सहित कोई भी गोपनीय जानकारी फोन, एसएमएस व इ-मेल से बैंक नहीं मांगता है. अनजाने मैसेज, इ-मेल पर आगे संवाद नहीं करें. सुरक्षित वेबसाइट से लेनदेन करें. अपने कंप्यूटर व मोबाइल पर अच्छी कंपनी का एंटी वायरस रखें और अपडेट करते रहें. सार्वजनिक वाइफाई नेटवर्क से बैंकिंग नहीं करें. किसी संदिग्ध प्रयास की सूचना साइबर रिपोर्टिंग सेल में या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें. इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया. ग्राहकों के सवालों का भी समाधान किया गया. मुख्य अतिथि चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने एसबीआइ के पहल की सराहना की. कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार नीलोत्पल, चैंबर महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, पूर्व महामंत्री सज्जन शर्मा सहित अन्य ग्राहक मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंधक नीरज ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
