मत्स्य पालन को बढ़ावा देने को लेकर डीएम ने की समीक्षा

DM reviewed the promotion of fisheries

By KUMAR GAURAV | May 9, 2025 10:08 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मत्स्य पालन व इससे जुड़े व्यवसाय को बढ़ावा देने को लेकर समाहरणालय सभागार में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गयी. जिसमें बताया गया कि विभागीय पोर्टल पर निबंधित मत्स्यपालकों द्वारा इस योजना के तहत आनलाइन माध्यम से 60 आवेदन आये है. इन आवेदनों का कमिटी द्वारा अनुमोदन किया गया. इसके बाद इससे जुड़े किसानों को कार्यादेश दिया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करने के उपरांत अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का मूल उद्देश्य मत्स्यपालकों की आय में वृद्धि करना, तथा मत्स्यपालन को बढ़ावा देने हेतु बीज, उत्पादन , विपणन , भंडारण, प्रसंस्करण , चारा उत्पादन आदि के व्यवसाय में वृद्धि करना है. साथ ही गुणवत्तापूर्ण खाने योग्य मछलियों का बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करना है. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है