राज्य सब जूनियर स्वीमिंग के लिए जिला टीम बनी

राज्य सब जूनियर स्वीमिंग के लिए जिला टीम बनी

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 7:50 PM

मुजफ्फरपुर. 26 मई को दानापुर डीपीएस स्कूल में बिहार तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही 46वीं राज्य सब जूनियर व जूनियर स्वीमिंग प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन कर लिया गया है. बालिका वर्ग में निधि, अदिति, वैष्णवी राज, वर्षा राज व नव्या जाजोडिया चुनी गयी हैं. इधर, बालक वर्ग में आर्यन राज, आलोक, प्रथम राज, अभिजीत, आर्यन आर्या, अमन, संस्कार रंजन, निकुंज शर्मा व हार्दिक शर्मा शामिल हैं. टीम के कोच विष्णु सरदार होंगे. सभी चयनित तैराकों को अखाड़ाघाट एफसीआई गोदाम रोड स्थित स्विम्फीट स्वीमिंग एकेडमी में विशेष प्रशिक्षण दिया गया. टीम का नेतृत्व जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद व सचिव कुंदन राज करेंगे. टीम के सफल प्रदर्शन के लिए जिला तैराकी संघ के मुख्य संरक्षक अमित कुमार, चेयरमैन राजेश कुमार, स्विम्फीट एकेडमी के निदेशक अभास कुमार आदि ने शुभकामनायें दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version