बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए जिला टीम बनी

बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए जिला टीम बनी

By Navendu Shehar Pandey | March 26, 2025 7:14 PM

मुजफ्फरपुर.

27 से 30 मार्च तक भागलपुर में यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप होगी. इसके लिए जिला टीम बनी है. इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश मणि ने दी. बालक वर्ग में नीतिन, सम्मान, आयुष शर्मा, आयुष सिंह ( जीडी मदर), साहिल, शिवम (सेंट जेवियर), आयुष, अनुभव, ऋषभ (डीएवी), शुभम, आयुष (सेक्रेड हर्ट) व आयुष (सनशाइन स्कूल) हैं. टीम के प्रभारी शम्स तबरेज खान, प्रशिक्षक राजदीप हैं. बालिकाओं में कृति, जाह्नवी, मुस्कान, वेदिका, काशवी (सेक्रेड हर्ट), सुदीप्ति, जिज्ञासा, अदिति केजरीवाल, सृष्टि, अशोक सुन्दराज, श्रेयशी गुप्ता (जीडी मदर) और भूमि (सनशाइन स्कूल), टीम प्रभारी चेरी तुलस्यान, प्रशिक्षक नुसरत फातिमा है. संघ के अध्यक्ष आमोद दत्ता, जीडी मदर के निदेशक पंकज कुमार, सेक्रेड हर्ट की प्राचार्या सिस्टर विधा, संघ के संयुक्त सचिव विनय शंकर, रणप्रताप जयसवाल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है