जिला आपूर्ति पदाधिकारी व एसडीओ पूर्वी ने की गोदाम की जांच

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार एवं एसडीओ पूर्वी अमीत कुमार ने शनिवार को सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी के अनाज गोदाम की जांच की. इस दौरान डीलर की शिकायत पर अवैध वसूली के आरोप में डीएसओ ने डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता सहित तीन पर केस दर्ज करने आदेश दिया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 1:36 AM

सकरा़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार एवं एसडीओ पूर्वी अमीत कुमार ने शनिवार को सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी के अनाज गोदाम की जांच की. इस दौरान डीलर की शिकायत पर अवैध वसूली के आरोप में डीएसओ ने डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता सहित तीन पर केस दर्ज करने आदेश दिया. कार्रवाई से गोदाम के अधिकारी एवं कर्मियों में हड़कंप है. बताया गया कि डीलर द्वारा गोदाम में अनियमितता, कम वजन, घटिया अनाज देने, डीलरों को परेशान करने की शिकायत डीएम से की गयी थी. उनके आदेश पर एसडीओ पूर्वी एवं डीएसओ ने गोदाम की जांच की. जांच के दौरान अधिकारियों ने गोदाम में रखे अनाज की बोरी की गिनती की और वजन भी कराया. डीलरों से पूछताछ की गयी. साथ ही अनाज वितरण पंजी आदि का अवलोकन किया एवं गोदाम कर्मी चंदन कुमार से पूछताछ की. डीलर ने घटिया चावल देने, अवैध वसूली करने, बोरी के वजन के एवज में अनाज नहीं देने आदि की शिकायत की. इसपर डीलर का बयान दर्ज किया गया. डीलर ने जांच अधिकारी को घटिया चावल का नमूना भी दिखाया, जिसपर एसडीओ ने घटिया चावल वापस कराने का आदेश दिया. इसे गंभीरता से लेते हुए तीन पर केस दर्ज कराने का आदेश दिया. इस दौरान बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पल्लवी कुमारी, एमओ सविता कुमारी. थानाध्यक्ष राजू पाॅल, एजीएम शिवशंकर कुमार आदि उपस्थित थे. डीएसओ प्रभात कुमार ने बताया कि अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में तीन पर केस दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. साथ ही कहा कि रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version