3 को जिला रैपिड कप शतरंज स्पर्धा

3 को जिला रैपिड कप शतरंज स्पर्धा

By KUMAR GAURAV | July 30, 2025 9:44 PM

मुजफ्फरपुर.

तीन अगस्त को नयाटोला स्थित “थियोसोफिकल लाॅज ” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा जिलास्तरीय “जिला रैपिड कप ” शतरंज प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसमें ओपेन वर्ग के विजेताओं को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार व विभिन्न आयु वर्ग में विजेता और उपविजेता को ट्राॅफी दी जायेगी. सफल आयोजन के लिए ज्ञानेन्द्र कुमार को अध्यक्ष, अजय कुमार को आयोजन सचिव के साथ राघवेन्द्र कुमार व अभिजीत कुमार को आयोजन सदस्य बनाया है. मुख्य निर्णायक मनीष कुमार होंगे. पिछले वर्ष में जिले से चयनित होकर बिहार राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप में सफलतापूर्वक भाग लिए हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा और मानदेय का भुगतान होगा. यह जानकरी संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है