अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी ने छह सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
Dharna held for six point demands
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी व विश्व सनातन सेना के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को समाहरणालय पर छह सूत्री मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर और सनातन सेना के तिरहुत प्रमंडल प्रमुख अनिल कुमार ने किया. धरना पर बैठे आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, अनिल कुमार, विमल राय और विक्रम जयनारायण निषाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलकर अपनी छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुशहरी के हरपुर बखरी स्थित श्मशान घाट की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण को स्थगित करने, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर तोड़े गये मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाने, गौशाला की जमीन पर नगर निगम द्वारा नाला व सड़क निर्माण को रोकने, रामबाग चौक पर स्थित काली मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने, शहर में गैर कानूनी ढंग से संचालित कसाई खानों को बंद करने और बाबा गरीब नाथ मंदिर में वीआइपी दर्शन की व्यवस्था को प्रतिबंध करने की मांग रखी. धरना में सुंदरी देवी, अविनाश सनातनी, विमल राय, योगेंद्र राय, योगेंद्र सिंह योगी, राजू सिंह, तपेश्वर शाह, विनय ठाकुर, राजन पंजियार, रंजीत ठाकुर व नीतीश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
