भक्तों ने निकाली निशान यात्रा, गूंजा-श्याम की जय हो
devotees took out the Nishan Yatra, the echo echoed – Jai Shyam
डी-29 अखाड़ाघाट से निकली शोभा यात्रा श्याम मंदिर पहुंची उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अर्जी सांवरे से कार्यक्रम के तहत अखाड़ाघाट रोड से बाबा श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली गयी. यह अखाड़ाघाट से होते हुए कृष्णा सिनेमा रोड, रामगढ़वा चौक, सरैयागंज टावर चौक, कंपनी बाग, सूतापट्टी, बैंक रोड, सालासर हनुमान मंदिर होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची. यहां मंदिर परिवार की ओर से बिनोद बंका, गोपाल ढंढारिया, सज्जन सुरेका, किशन तुलस्यान, चीकू नाथानी, संदीप कौशिक, महेश जोशी, आशीष मोजासिया, राघव सर्राफ ने श्याम भक्तों का भव्य स्वागत किया व भक्तों में प्रसाद बांटा. यात्रा में मुख्य रूप से गौतम शर्मा, मनीष शर्मा, विकास भट्ट, रंजन टिबरेवाल, यश शर्मा, विकास खेतान, तरुण, मोंटी चाचान, जय चनानी, राजीव चाचान, प्रदीप खंडेलिया, सुमित केजरीवाल, केशव गोयनका, दिलीप, प्रीति शर्मा, सरिता टिबरेवाल, आनंद, प्रवीण शर्मा, प्रकाश चांडक, गौतम पालरीवाल, मोहित बंका, निधि शर्मा, सुबोध, प्रकाश भट्ट, मनीषा शर्मा, विवेक स्लामपुरिया, सूरज चौधरी, तनुज, हर्ष शर्मा, प्रीति बजाज व नवीन चाचान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
