कथैया में ट्रक की ठोकर से देवर-भाभी की मौत, एक जख्मी

कथैया थाना क्षेत्र के दिस्तौलिया गांव के समीप मंगलवार की रात ट्रक से कुचलकर देवर-भाभी की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला.

By Prabhat Khabar | May 1, 2024 12:35 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के दिस्तौलिया गांव के समीप मंगलवार की रात ट्रक से कुचलकर देवर-भाभी की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना की सूचना पर पर पहुंचे थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने दोनों शवों काे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. वहीं गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार को भी एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां निवासी धर्मेंद्र पासवान की पत्नी नीलू देवी और अमर पासवान के रूप में हुई है. वहीं जख्मी मोतीपुर थाना क्षेत्र के मेघुआ मोरसंडी निवासी बबलू कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार एक ट्रक मोतीपुर की ओर से सरैया की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. इससे अनियंत्रित होकर बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गयी. दोनों बाइक पर सवार तीनों लोगों में से दो की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गया. पुलिस ने ट्रक को खदेड़कर पकड़ लिया और थाने लायी. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम और जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक व ट्रक को जब्त कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version