रेलवे व बस स्टैंड पर डेंगू-चिकनगुनिया की जांच

Dengue-Chikungunya testing at railway and bus stands

By Vinay Kumar | August 28, 2025 9:14 PM

दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहार के मौके पर टीम की होगी प्रतिनियुक्ति

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों की पहचान के लिए दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहार के मौके पर आने वाले यात्रियों की जांच की जायेगी. इसके लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी. बुखार से पीड़ित मरीजों की त्वरित जांच कर बीमारी की पुष्टि की जायेगी. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस से निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जायेगा. यह निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने सूबे के सभी सिविल सर्जन को दिया है. साथ ही जिला स्तर पर एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करने को भी कहा है. इस टीम में एक डॉक्टर, एक लैब तकनीशियन व एक स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे. डेंगू के मरीज मिलने पर उनके घर के आसपास सूर्यास्त से पहले 500 मीटर के दायरे में मालाथियॉन दवा का छिड़काव किया जायेगा. नर्सिंग होम के डॉक्टरों को प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग जिले के वैसे नर्सिंग होम जहां डेंगू मरीज के भर्ती किये जाने की आशंका हो, वहां डॉक्टरों को प्रशिक्षित करेगा. इसके लिए एसकेएमसीएच में दो डेंगू के मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे. आशा को डेंगू से पीड़ित व्यक्ति के यहां जाकर मच्छरों के लार्वा की खोज करनी है और इसकी रिपोर्ट संबंधित पीएचसी को देनी है. डेंगू मरीजों के लिए एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर इलाज किया जाना है. डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इसके प्रभारी एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर बनाये गये हैं. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार अस्पताल में डेंगू से बचाव व इलाज की तैयारी शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है