एसकेएमसीएच में 36 घंटे से बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन, 500 से अधिक मरीज परेशान

CT scan machine at SKMCH has been out of order

By SUMIT KUMAR | October 13, 2025 8:57 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच कैंपस के पीपी मोड़ पर संचालित सीटी स्कैन मशीन पिछले 36 घंटे से बंद है, जिससे मरीज और उनके परिजन भारी परेशानी झेल रहे हैं. अब तक 500 से अधिक मरीजों को दूसरे स्थानों पर भटकना पड़ा है. स्थिति गंभीर है क्योंकि इमरजेंसी और गंभीर मरीजों का इलाज बिना सीटी स्कैन के किया जा रहा है. कई मामलों में डॉक्टरों को मजबूरी में मरीजों को एम्बुलेंस से निजी अस्पताल भेजना पड़ रहा है, जिससे इलाज में देरी के साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है. मरीजों के परिजनों ने बताया कि सरकारी अस्पताल में सुविधा होने के बावजूद तकनीकी खराबी के कारण उन्हें निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां खर्च 5 से 10 गुना अधिक हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आई है और मेंटेनेंस टीम इसे दुरुस्त करने में लगी हुई है. जल्द ही मशीन की सेवा बहाल कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है