सावन समाप्त होते ही मीट-मछली की दुकानों पर भीड़
Crowd at meat and fish shops
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन समाप्त होते ही रविवार को मीट-मछली की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी पड़ी. सुबह छह बजे से ही दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा. पुरानी बाजार स्थित मछली मंडी में सबसे अधिक भीड़ रही. लोगों ने मछली की जमकर खरीदारी की. दोपहर तक यहां के कई दुकानों में जिंदा मछली समाप्त हो गयी. ब्रह्मपुरा और कटही पुल के समीप लगे मछली मंडी में भी ग्राहकों का ताता लगा रहा. इसके अलावा मीट और चिकेन की दुकानों पर भी सुबह से शाम तक खरीदार पहुंचते रहे. छोटे चिकेन दुकानदारों ने पहले से ही चिकेन का स्टॉक कर लिया था. चिकेन विक्रेता मो सरफराज ने बताया कि सावन समाप्त होने के बाद खरीदारों की अच्छी भीड़ रही. हालांकि रविवार होने के कारण उम्मीद के अनुसार कारोबार नहीं हो सका. सोमवार से चिकेन के बाजार में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
