निगम पैकेज : सिकंदरपुर इलाके में अवैध वाहन धुलाई केंद्रों पर चला निगम का चाबुक, कई सील
Corporation cracks down on illegal vehicle
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम मुजफ्फरपुर ने शहर में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ा है. जल कार्य शाखा के अभियंता, प्रभारी अधिकारी और अतिक्रमण टीम ने सिकंदरपुर करबला रोड से मरीन ड्राइव जाने वाले मार्ग पर स्थित वाहन धुलाई सेवा केंद्रों पर औचक जांच की. इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उन धुलाई केंद्रों की पहचान करना था जो बिना वैध पंजीकरण और सोकपिट (जल शोषक संरचना) के अवैध रूप से संचालित हो रहे थे. जांच में यह पाया गया कि कई केंद्र नगर निगम के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. यह केंद्र न केवल अत्यधिक पानी का उपयोग कर रहे थे, बल्कि पानी के समुचित निपटान की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. इससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव, गंदगी और पर्यावरणीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. निरीक्षण टीम ने ऐसे कई गैर-पंजीकृत और सोकपिट रहित धुलाई केंद्रों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. यह कार्रवाई नगर निगम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत की गई है. इसके अलावा, जिन सेवा केंद्रों का पंजीकरण नहीं हुआ है, उन्हें तीन दिनों के भीतर पंजीकरण कराने और सोकपिट (सोख्ता) निर्माण का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
