कच्ची पक्की में एनएच-28 के समानांतर नाला का होगा निर्माण
एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर पूर्वी और मुशहरी सीओ को सौंपी गयी जिम्मेदारी
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कच्ची पक्की में एनएच-28 के समानांतर नाला निर्माण की योजना भूमि विवाद और अतिक्रमण के पेच में फंसकर अधर में अटकी हुई है. प्रशासन वहां से अतिक्रमण खाली करायेगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए तीन वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर पूर्वी और मुशहरी सीओ शामिल है. प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को पूरा कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि तीनों पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद का निपटारा करते हुए अतिक्रमण खाली करायें. ताकि बुडको के द्वारा वहां पर नाला निर्माण का काम शुरू किया जा सके. बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता ने इसकी जानकारी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
