सभी अंचल कार्यालय परिसर में खुलेगा कॉमन सर्विस सेंटर, जमीन का काम होगा आसान

Common service center will open

By Prabhat Kumar | June 3, 2025 8:20 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य के सभी अंचल कार्यालय परिसर में अब आमलोगों की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे.इसी क्रम में जिले के सभी 16 अंचलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू किया गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी समाहर्ताओं को सूचित करते हुए अंचल कार्यालय परिसर में ही 200 वर्गफीट भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके. इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य आमजनों को जमीन संबंधी कामकाज के लिए कहीं भटकना न पड़े और उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना है कि कॉमन सर्विस सेंटर पर भू-लगान का भुगतान, दाखिल-खारिज के लिए आवेदन, मापी, परिमार्जन, एलपीसी सहित जमीन से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन किए जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त, वाद दायर करने और भू-अभिलेखों की अभिप्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराने की सुविधा भी इन केंद्रों पर मिलेगी. भूखंड उपलब्ध होने के बाद सीएससी आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए इच्छुक व्यक्तियों को आवेदन करना होगा. सीएससी के स्तर से कर्मी और लैपटॉप की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर सीएससी संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, ताकि आवेदन करने या अन्य किसी कार्य के निष्पादन में कोई तकनीकी समस्या न हो. अपर मुख्य सचिव ने समाहर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर भूखंड चिह्नित कर रिपोर्ट देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है