पांच राजस्व कर्मचारियों से सीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

पांच राजस्व कर्मचारियों से सीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:06 PM

निलंबन की अनुशंसा करने की सीओ ने दी चेतावनी प्रतिनिधि, बोचहां अंचल कार्यालय में कार्य को ससमय निष्पादन नहीं करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर बोचहां सीओ विश्वजीत कुमार ने पांच राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. सीओ ने बताया कि जमाबंदी डिजिटाइजेशन एवं रेक्टिफिकेशन के आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया था. फिर भी सभी ने अब तक इस विषय में कोई रुचि नहीं ली है. सभी राजस्व कर्मचारियों के कार्यों का निष्पादन दर कम होने के साथ-साथ अधिकांश आवेदनों का प्रतिवेदन नकारात्मक पाया गया है. इस कारण अधिकांश आवेदकों को लौटना पड़ रहा है. इतना ही नहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल परिमार्जन प्लस जो आम रैयतों की परेशानी को दूर करना है, जिसको नहीं करने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ इसको लेकर राजस्व कर्मचारी दिव्य ज्योति कुमार साह, नीरज कुमार, अश्वनी कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार झा आदि से स्पष्टीकरण मांगते हुए दो दिनों के अंदर जवाब-तलब किया है. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गयी है. साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की अनुशंसा करने की चेतावनी भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है