नगर विधायक का भव्य अभिनंदन, मिथिला परंपरा से सम्मान

नगर विधायक का भव्य अभिनंदन, मिथिला परंपरा से सम्मान

By SUNIL KUMAR | December 14, 2025 8:35 PM

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बावन बीघा विकास समिति के सौजन्य से रविवार को नगर विधायक रंजन कुमार का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. बाबा नर्मदेश्वर मंदिर के समीप सेवानिवृत्त डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के आवासीय परिसर में आयोजित इस समारोह में विधायक को मिथिला परंपरा के अनुरूप अंगवस्त्र, पाग और माला भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक गोसाउनिक गीत जय-जय भैरवी से हुआ. तत्पश्चात, मैथिली परिषद के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने स्वागत भाषण दिया. मोहल्लेवासियों ने इस दौरान विधायक को क्षेत्र से संबंधित प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया. विधायक रंजन कुमार ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और हर परेशानी में मोहल्ला वासियों के साथ मजबूती से खड़े रहने का वचन दिया. मंदिर के अध्यक्ष राज किशोर सिंह और कार्यक्रम संयोजक धीरज कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर जिला भाजपा पूर्वी महामंत्री धनंजय कुमार झा, स्थानीय पार्षद सहित सैकड़ो मोहल्लावासी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है