विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल से बच्चों ने मन मोहा

Children were mesmerized by the models

By Vinay Kumar | December 14, 2025 8:13 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर झपहां स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर मॉडल बनाये. सौर प्रणाली, मानव शरीर, पौधों की वृद्धि, और पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक मॉडल की लोगों ने सराहना की. बच्चों ने अपने मॉडल्स के बारे में विस्तार से बताया और प्रश्नों का उत्तर दिया. इस मौके पर वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह, डॉ जयकांत सिंह जय, विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार, उपनिदेशक सूरज राज, आरपीएस ब्रह्मपुरा के निदेशक संजय कुमार मयंक ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों ने भी भाग लिया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर एमआइटी के प्रो रामजी गुप्ता, शहजाद हसन, विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार, एमके यादव, श्रवण कुमार सहित अन्य शिक्षक मोजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है