बैनर-पोस्टर बना कर बच्चों ने सेना का मनोबल बढ़ाया
बैनर-पोस्टर बना कर बच्चों ने सेना का मनोबल बढ़ाया
By PRASHANT KUMAR |
May 9, 2025 1:09 AM
...
मीनापुर. ऑपरेशन सिंदूर ” के समर्थन में गुरुवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबनी के बच्चों ने देश के सेना के हौंसला अफजाई के लिए बैनर-पोस्टर तैयार कर कार्यक्रम का आयोजन किया. विभिन्न प्रकार के पोस्टर ( जैसे : आतंक के आगे नहीं झुकेंगे-नहीं झुकेंगे, शांति वांति छोड़ो शस्त्रों का संधान करो, सेना को आदेश थमा रणचंडी का आह्वान करो, “न्याय हुआ ” ) बना कर सेना का हौसला बढ़ाया. बच्चों के बनाए गए रंग-बिरंगे पोस्टरों में वीर सैनिकों के लिए संदेश, देशप्रेम के नारे और भारतीय सेना के प्रति सम्मान का भाव झलक रहा था. इन पोस्टरों के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि देश की नई पीढ़ी भी अपने सुरक्षाबलों के त्याग और शौर्य को समझती है और उनके साथ खड़ी है. विद्याल़य के शिक्षकों ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न सिर्फ सैनिकों का मनोबल बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि बच्चों में देशभक्ति की भावना भी मजबूत करते हैं. यह अनोखा,सुंदर और प्रेरणादायक पहल को तैयार करने में विद्यालय के बच्चे – अंकित कुमार, सत्यम कुमार, शिवम, एहसान अली, ममता, चांदनी, अदिति रंजन, अनुज, आकाश, सिद्धांत, अनिकेत, आर्यन और चंद्रमणि कुमार ने मिलकर अपने बेहतरीन कला और राष्ट्र के प्रति प्रेम का अदभुत प्रदर्शन किया. बच्चों के मार्गदर्शक के रूप में विद्यालय के शिक्षिका सौम्या सोनाली, सुजाता सिंहा, शिक्षक विवेक कुमार,सुधीर कुमार, मोजीम अहमद,राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, रफ़ी अहमद और प्रधानाध्यापक लाल बच्चन पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है