मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना की मॉनिटरिंग होगी नगर निगम के हवाले, बुडको के पास अभियंताओं की कमी बनी वजह
Monitoring of the Chief Minister's Comprehensive Development Plan
::: बड़ी संख्या में मुजफ्फरपुर नगर निगम सहित जिले के नगर निकायों में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत निकला है सड़क व नाला निर्माण का टेंडर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों की मॉनिटरिंग जल्द ही नगर निकाय को सौंपी जायेगी. बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) के पास अभियंताओं की भारी कमी के कारण इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की प्रभावी निगरानी संभव नहीं हो पा रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी होने की उम्मीद है. मुजफ्फरपुर नगर निगम सहित जिले के सभी नगर निकायों में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत बड़ी संख्या में सड़क और नाला निर्माण से जुड़ी योजनाओं के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये हैं. वर्तमान में मुजफ्फरपुर में बुडको के परियोजना निदेशक के अलावा केवल एक सहायक और एक कनीय अभियंता कार्यरत हैं. इन अभियंताओं पर पहले से ही चल रही अन्य योजनाओं की मॉनिटरिंग का भारी दबाव है. ऐसे में, एक साथ लगभग 200 मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनाओं की निगरानी करना इन गिने-चुने अभियंताओं के लिए लगभग असंभव है.
नगर निकायों की क्षमता का सदुपयोग
दूसरी ओर, नगर निकायों के पास पर्याप्त संख्या में अभियंताओं की तैनाती सरकार से की गयी है. इस स्थिति को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नगर निकायों के अधिकारियों और इंजीनियरों से राय जानी. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि नगर निकायों द्वारा इन योजनाओं की प्रशासनिक और तकनीकी मॉनिटरिंग होने से काम को सही ढंग से क्रियान्वित किया जा सकेगा और परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी. कहा गया कि अगर इस तरीके का निर्णय लिया जाता है. तब मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जिससे जनता को सीधे तौर पर इन विकास परियोजनाओं का लाभ मिल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
