कॉपियों की जांच आज से

Checking of copies from today

By LALITANSOO | January 2, 2026 9:05 PM

स्नातक फोर्थ सेमेस्टर का परिणाम 25 फरवरी तक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 23-27 को पटरी पर लाने के लिए कोशिश तेज कर दी है. विवि के परीक्षा विभाग ने चौथे सेमेस्टर की आंसरशीट के मूल्यांकन की तिथि बता दी है. तीन जनवरी से कॉपियों की जांच शुरू हो जायेगी. दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में परीक्षा संपन्न होने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने बताया कि मूल्यांकन कार्य के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विवि का लक्ष्य है कि 25 फरवरी तक फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया जाये. इसके तुरंत बाद विद्यार्थियों को अगले पड़ाव की ओर बढ़ना होगा, क्योंकि पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 23 मार्च निर्धारित हुआ है. विवि ने परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए सभी जिलों में अलग-अलग कलेक्शन सेंटर बनाये थे. मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होते ही इन केंद्रों से सभी कॉपियां विश्वविद्यालय मुख्यालय यानी मुजफ्फरपुर मंगायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है