चुनाव आयोग : मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ नौ जुलाई को चक्का जाम
Chakka jam on 9th July
जिला कांग्रेस ने की बैठक, चक्का जाम में महागबंधन के दल होंगे शामिल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ नौ जुलाई को चक्का जाम का निर्णय लिया गया. एआइसीसी पयर्वेक्षक मिर्जा शाने आलम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल मिल कर विरोध दर्ज करायेंगे. आखिर जिस मतदाता ने 2024 मे प्रधानमंत्री का चयन किया, उसी पर संदेह क्यों किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा चुनाव आयोग की नीयत साफ होती तो पूरे देश के मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एक साथ करवा लेती. इसके बाद अगामी चुनाव में उसे लागू करती. लेकिन यह खेल आरएसएस मुख्यालय से खेला जा रहा है. एआइसीसी के जिला प्रभारी जेपी धयाल ने कहा कि बिहार में बहुत लोगो के पास पहचान पत्र के नाम पर आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज नहीं है. वह इतनी जल्दी कहां से चुनाव आयोग को दस्तावेज लाकर देंगे. जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा मतदाता पुनरीक्षण पर दस्तावेज जुटाने के नाम पर अनपढ, गरीब, अति पिछड़े मतदाताओ का आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ेगा. इस मौके पर पूर्व सांसद अजय निषाद, उमेश कुमार राम, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, सुरेश शर्मा नीरज, मुकेश त्रिपाठी, राजू राम, लोक क्रांति यादव, चंदेश्वर सहनी, केदार सिंह पटेल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
