आठ दिनों का होगा चैत्र नवरात्र, हाथी पर आयेंगी मां दुर्गा

By SANJAY KUMAR | March 24, 2025 4:05 AM

30 मार्च को कलश स्थापना, देवी के विभिन्न रूपों की होगी पूजा

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चैत्र नवरात्र पर कलश की स्थापना 30 मार्च को होगी. इस बार कलश स्थापना ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सूर्यास्त से पूर्व तक की जा सकेगी. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11. 53 से दोपहर 12.48 तक का है. नवरात्रि के दौरान भक्त अपने घरों या मंदिरों में पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं. साथ ही कई लोग नौ दिन का व्रत भी रखते हैं. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन देवी दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जायेगी. इसी तरह दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा और फिर कुष्मांडा, स्कंदमता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री देवी की उपासना की जायेगी. पं प्रभात मिश्रा व पंडित विवेक तिवारी ने बताया कि इस बार नवरात्र आठ दिनों का होगा. देवी का आगमन व गमन हाथी पर हो रहा है, जो शुभ है.

किस दिन किस देवी की होगी पूजा

30 मार्च – मां शैलपुत्री

31 मार्च – ब्रह्मचारिणी

1 अप्रैल – मां चंद्रघंटा

2 अप्रैल – मां कूष्मांडा

3 अप्रैल – मां कात्यायिनी

4 अप्रैल – मां कालरात्रि

5 अप्रैल – महागौरी

6 अप्रैल – मां सिद्धिदात्री

6 अप्रैल को मनायी जायेगी रामनवमी

इस वर्ष रामनवमी 6 अप्रैल को है. इस दिन पूजन का विशेष मुहूर्त दोपहर 12.02 से 2:29 तक है. कर्क लग्न मध्याह्न काल के शुभ मुहूर्त में श्रीराम के जन्म का उत्सव मनाया जायेगा और भगवान को मिष्ठान व फूल अर्पित कर मंगल गीत गाये जायेंगे. इस दिन पूरे देश भर में श्रीराम जन्मोत्सवों की धूम रहती है. साथ ही यह दिन अंतिम नवरात्र होने के कारण भी काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन देवी की विशिष्ट पूजा, हवन और कन्या पूजन भी किया जाता है.

तीन अप्रैल को व्रती करेंगी चैती छठ

लोक आस्था के चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत एक अप्रैल को नहाय खाय से होगी. इस दिन व्रती चैती छठ का संकल्प लेंगे. अगले दिन दो अप्रैल को खरना के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत करेंगे. इसके बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ तीन अप्रैल को देंगे और चौथे दिन चार अप्रैल को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ ही यह पूजा समाप्त होगी.

==========================

आज की खबर

रामनवमी पर सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से निकलेगी शोभायात्रा

दीपक 27

मुजफ्फरपुर. सरैयागंज स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं ने बैठक की. छह अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया. यह सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पहुंचेगी. राम भक्तों ने कहा है कि शोभायात्रा की यह नौवीं वर्षगांठ होगी. जिसमें गणेश, राम दरबार, शिव परिवार, माता दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी व राम भक्त हनुमान की आकर्षक झांकी रहेगी. झांकी के साथ 751 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज भी रहेगा. बैठक में कृष्ण, अभय चंद्र, हनुमान, राजेश, विक्की, संतोष, रवि, पारस गुप्ता, संजू केजरीवाल, अमर, शीतल गुप्ता, अमित रंजन, राजेश महतो, महेश महतो, अभिषेक योगी, आशुतोष, नकुल, योगेश, टिंकू, दिनेश बाबा, आकाश चौधरी, सुबोध, चंदन, सूरज गुजराती, गौतम, कुणाल, शुभम नारायण, आलोक, दीपक व विशाल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है