चैती छठ का नहाय खाय आज, खरीदारी के लिये बढ़ी भीड़
चैती छठ का नहाय खाय आज, खरीदारी के लिये बढ़ी भीड़
सूप-दउड़ा, मिट्टी के चूल्हे और पूजन सामग्री की हुई खरीदारी
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लोक आस्था का पर्व चैती छठ का नहाय खाय मंगलवार को होगा. इसी के साथ चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हो जायेगी. नहाय खाय पूजा के लिये व्रतियों ने सोमवार को अरवा चावल, आम की लकड़ी, चना दाल, और कद्दू की खरीदारी की. इस दिन सुबह में व्रती स्नान कर बिना लहसुन-प्याज का भोजन बनायेंगी. पहले व्रती भोजन करेंगी. इसके बाद घरों के लोग भोजन करेंगे. बुधवार को खरना पूजा होगी. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. छठ का सांध्यकालीन अर्घ तीन को और सुबह का अर्घ चार अप्रैल को दिया जायेगा. नहाय खाय के साथ छठ पूजन सामग्री के लिये सोमवार को व्रतियों ने खरीदारी की. बनारस बैंक चौक, रामदयालु रोड, कल्याणी सहित अन्य जगहों पर सूप-दउड़ा और मिट्टी के चूल्हे की बिक्री की गयी. यहां खरीदारों की भीड़ लगी थी. इसके अलावा पूजन सामग्री की दुकानों से लोगों ने नारियल सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की. रमजान समाप्त होने के बाद अब फल विक्रेताओं ने भी छठ के लिये बाजार सजा दिया है. बाजार में सेब, केला, अमरूद, नाशपाती और सेब अच्छी मात्रा में मंगवाये गये हैं. पूजा को लेकर घरों में भी तैयारी की जा रही है. नदी-घाटों पर काफी संख्या में व्रती छठ करने जायेंगे. इसके अलावा घर की छतों पर भी अर्घ दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
