Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में कारोबारी को चलती स्कूटी पर मारी गोली, CCTV में कैद हुई घटना

Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कारोबारी को चलती स्कूटी पर अपराधियों ने गोली मार दी. स्कूटी छोड़कर जख्मी कारोबारी सड़क किनारे गिर पड़ा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसका फुटेज सामने आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 7, 2025 11:49 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने प्लाईवुड कारोबारी वीरेश पोद्दार (25) को गोली मार दी. घटना बुधवार सुबह 9: 45 बजे की है. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कारोबारी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. गोली पीठ में लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

CCTV में कैद हुई घटना

गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि कारोबारी अपनी स्कूटी से जा रहा है. पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने चलती स्कूटी पर उनको गोली मार दी. इसके बाद वह स्कूटी को धीमा किया और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए.

ALSO READ: ‘चुन-चुनकर मारा’ ऑपरेशन सिंदूर पर नीतीश-लालू-सम्राट समेत बिहार के नेताओं ने क्या लिखा? पढ़िए

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. गोलीबारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.