Muzaffarpur : सीसीटीवी कैमरा तोड़ घर से लाखों के सामान की चोरी

Muzaffarpur : सीसीटीवी कैमरा तोड़ घर से लाखों के सामान की चोरी

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में चोचहां गांव में शनिवार की रात एक बंद घर में चोरों ने धावा बोला और करीब चार लाख के सामान ले भागे. चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मुजफ्फरपुर से गांव पहुंचे गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. अजीजपुर नाका प्रभारी एएसआइ प्रेमचंद्र शर्मा ने घटनास्थल का छानबीन की. पीड़ित गृहस्वामी शिशिर कुमार ने सरैया थाने में अज्ञात चोरों पर आभूषण सहित लगभग चार लाख के सामान की चोरी करने लेकर आवेदन दिया है. बताया कि चोचहां गांव स्थित पैतृक घर में हम तीनों भाई हेमंत कुमार, शिशिर कुमार और शरद कुमार फ्लैट व कमरे में रहते हैं. माताजी का भी एक कमरा अलग है. पैतृक घर पर हम तीनों भाइयों के नहीं रहने के कारण घर में ताला लगा रहता है. सप्ताह में घर पर एक-दो दिन रुकने का मौका मिलता है. शनिवार की देर रात चोर घर के पीछे से दरवाजा तोड़ कर घुस गये और कमरों का ताला तोड़कर सोने की चैन, नगदी सहित अन्य सामान ले भागे. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना पर छानबीन की गयी. पीड़ित गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABHAY KUMAR

ABHAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >