पीएमजी समेत 10 कर्मचारियों को सीबीआइ ने पटना बुलाया

पीएमजी समेत 10 कर्मचारियों को सीबीआइ ने पटना बुलाया

By PRASHANT KUMAR | April 4, 2025 10:25 PM

वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर

सरैया स्थित चकना उपडाकघर में रिश्वत लेते पकड़े गये शिव शंकर पंडित मामले में सीबीआइ ने वर्तमान पीएमजी परिमल सिन्हा समेत दस डाक कर्मचारियों को पटना पूछताछ के लिये बुलाया है. डाकघर से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने जिन कर्मचारियों को पटना बुलाया है, उसमें रमना स्थित पीएमजी कार्यालय और चकना डाकघर में पदस्थापित कर्मी हैं. इन सभी कर्मचारियों को चार दिनों के अंदर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है. शिकायतकर्ता परमानंद सिंह ने कर्मियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उस मामले में भी सीबीआइ जांच कर रही है.

यहां बता दें कि डाक विभाग से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई के पटना कार्यालय में डाक विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों से पिछले चार दिनों में पूछताछ की गयी है. पूछताछ के लिए सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक टीम के बुलावे पर पहुंचने वाले अधिकारियों में प्रवर डाक अधीक्षक सहित पीएमजी कार्यालय के कई कर्मी और अधिकारी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार साल 2021 में मधुबनी डाकघर में हुए गबन मामले में शंभू कुमार राय की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य अधिकारी के नाम सामने आये हैं. सीबीआइ की ओर से की गयी पूछताछ में शंभू कुमार राय ने बताया है कि गबन मामले में कई अधिकारी भी शामिल हैं. इन अधिकारियों से भी सीबीआइ पूछताछ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है