रजला में अज्ञात वाहन ने कारपेंटर को कुचला, मौत

रजला में अज्ञात वाहन ने कारपेंटर को कुचला, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 9:58 PM

घने कोहरे के कारण कारपेंटर को रौंदते हुए चालक भाग निकला प्रतिनिधि, कुढ़नी फकुली थाना क्षेत्र के रजला में ग्रामीण सड़क पर अनियंत्रित वाहन ने सोमवार की सुबह साइकिल सवार कारपेंटर को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कौशल ठाकुर उर्फ छेदी (32) फकुली थाना क्षेत्र के चकडोरा का निवासी था. घटना के समय वह किसी काम के सिलसिले में साइकिल से कुढ़नी की तरफ जा रहा था. इसी बीच घने कोहरे के कारण सड़क किनारे से जा रहे कारपेंटर को रौंदते हुए चालक वाहन लेकर भाग निकला. सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. इधर, पुलिस ने घटना की छानबीन की और चार चक्का वाहन की ठोकर से कारपेंटर की मौत होने की बात कही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि डेढ़ साल पहले कारपेंटर की पत्नी की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. उनके परिवार में दो बेटी और दो बेटे है़ं घटना की सूचना पर घरवालों में कोहराम मच गया. मां यशोदा देवी फूट-फूट कर रोती रही. पुत्र की असामयिक मौत पर पिता की भी आंखें छलक पड़ी़ं घर पहुंचे मुखिया सुनील मंगलम, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुजीत रजक, समाजसेवी बबलू कुमार मिश्रा, उपमुखिया मनोज कुमार आदि ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है