मादापुर से शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
A businessman arrested with liquor from Madapur
संवाददाता मुजफ्फरपुर सदर पुलिस ने शनिवार की देर रात मादापुर गांव स्थित धर्मपुर पंचायत में छापेमारी कर मौके से धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 100 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. वही मौके पर पुलिस ने 250 लीटर जाबा नष्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि वह लंबे समय से धंधा कर रहा है. वह एक पैर से दिव्यांग है. वह घर के पीछे ही चोरी-छिपे भट्टी पर शराब तैयार करता है. पुलिस को उसने बताया की वह अकेले शराब निर्माण करता है. लेकिन पुलिस को इनपुट है की इसका पूरा गैंग है. जो इलाके में सक्रिय है. अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया की धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके निशानदेही पर अन्य तस्कर और धंधेबाज के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
