जंक्शन पर लगेगा नया पंप, ट्रेनों में पानी भरने की क्षमता बढ़ेगी

Capacity to fill water in trains will increase

By LALITANSOO | December 14, 2025 8:01 PM

मुजफ्फरपुर. ट्रेनों के कोचों में पानी भरने की प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के लिए कई स्टेशनों पर पंपों की क्षमता बढ़ाई जा रही है. पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को को लेकर एक टेंडर जारी किया है. टेंडर के तहत मुजफ्फरपुर के साथ ही हाजीपुर, बरौनी, गढ़हारा, बेगूसराय, खगड़िया, और नौगछिया स्टेशनों पर नये और उच्च क्षमता वाले मोटर पंप लगाये जायेंगे. रेलवे के आधिकारिक पेज पर जारी जानकारी के अनुसार इस पूरे कार्य पर करीब 55.39 लाख रुपये की लागत आएगी. स्टेशनों पर पंपों की क्षमता बढ़ने से यात्री ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाला समय कम होगा, जिससे ट्रेनों का परिचालन भी समय पर सुनिश्चित हो पाएगा. यह कदम लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है