आजादी के जश्न के लिए जमकर तिरंगे की खरीदारी

आजादी के जश्न के लिए जमकर तिरंगे की खरीदारी

By Vinay Kumar | August 14, 2025 7:55 PM

स्कूली छात्र-छात्राओं में रहा तिरंगा बैच व रिस्ट बैंड का क्रेज

माधव 9-16

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

स्वतंत्रता दिवस के लिए शहर के बाजार से तिरंगे की जमकर बिक्री हुई. बैच से लेकर छोटे-बड़े झंडों की खरीदारी के लिए दुकानों पर तांता लगा रहा. मोतझील, सरैयागंज और कंपनीबाग सहित अन्य जगहों पर फुटपाथ पर लगे दुकानों से भी झंडे की अच्छी बिक्री हुई. स्कूली छात्रों में बैच और तिरंगा के रिस्ट बैच का क्रेज रहा. शहर के बाजार में पांच रुपये से लेकर 1200 रुपये तक के झंडे उपलब्ध थे. खादी के प्रतिष्ठानों में 800 से 1200 तक वाले बड़े झंडों की बिक्री हुई. शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिए झंडे की खरीदारी हुई. इसके अलावा जेनरल स्टोर की दुकानों में भी झंडे की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रही. बाजार में 100 से 200 तक के कपड़ों के झंडों की बिक्री अधिक हुई. झंडा विक्रेताओं का कहना था कि कपड़े के छोटे झंडे की खरीदारी सबसे अधिक रही.

सोशल मीडिया पर तिरंगा मेरी पहचान का रहा क्रेज

स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया पर तिरंगा मेरी पहचान का अधिक क्रेज रहा. एप से लोग तिरंगे के साथ अपना फोटो लगाकर एक-दूसरे को व्हाट्सएप के जरिये भेज रहे थे. फेसबुक पर भी इसे पोस्ट कर रहे थे. कई लोगों ने तिरंगे के साथ अपना स्टेटस लगाया. कई एप से यह सुविधा फ्री दी जा रही थी तो कई एप इसके लिए पांच से दस रुपये चार्ज भी कर रहे थे. इस विशेष दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए लोगों में तिरंगा मेरी पहचान का सहारा लिया. सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट गुरुवार की शाम से ही शुरू हो गये. अपने स्टेट्स के साथ लोग देशभक्ति के स्लोगन भी लिख रहे थे. देश की आजादी का जश्न मनाने का यह सिलसिला लगातार चलता रहा.

तिरंगे वाली साड़ियों की भी हुई बिक्री

आजादी के जश्न में तिरंगे वाली साड़ियों का भी क्रेज रहा. खादी मॉल के अलावा शहर के कई साड़ियों की दुकान में तिरंगा वाली साड़ियां उपलब्ध थी, जो महिलाओं की पसंद बनी. ध्वजारोहण के समय इस तरह की साड़ी पहनने के लिए महिलाओं ने साड़ी खरीदी. खासकर स्कूल, कॉलेज सहित सरकारी व निजी दफ्तरों में काम करने वाली महिलाओं ने तिरंगा वाली साड़ियों की खरीदारी की. खादी मॉल के प्रशासी पदाधिकारी मो रिजवान ने कहा कि तिरंगा वाली साड़ी का कारोबार अच्छा रहा. महिलाओं ने इस तरह की साड़ी की खरीदारी में रुचि दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है