अपहरण कर व्यवसायी से तीन लाख लूटे, विरोध करने पर पीटकर किया अधमरा

अपहरण कर व्यवसायी से तीन लाख लूटे, विरोध करने पर पीटकर किया अधमरा

By ABHAY KUMAR | March 23, 2025 10:07 PM

घायल व्यवसायी के पिता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के चौमुख गांव में एक व्यवसायी का अपहरण कर लूटपाट करने व विरोध करने पर मारपीट कर अधमरा कर दिया गया़ मामले में घायल किशोर के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता दिनेश साह ने आवेदन देकर पुलिस को बताया कि चौमुख चौक से उसका 15 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बर्तन-पेटी की दुकान बंदकर घर के लिए चला. दुकान से दो सौ मीटर की दूरी पर कार से मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया गया. पुत्र की खोजबीन के दौरान वह मक्का के खेत में अधमरा पाया गया. घटना को लेकर कार पर सवार राम किशुन साह से पूछताछ करने गया तो गाली-गलौज करने लगा. जब विरोध किया तो मेरे बड़े पुत्र विक्रम कुमार और मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए बोचहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं बेहतर इलाज के लिए पुत्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है़ मेरे पुत्र से दुकान के उधार वसूली के तीन लाख रुपये भी बदमाशों ने लूट लिये. इस दौरान उसके पुत्र का अपहरण, लूटपाट व मारपीट कर अधमरा कर दिया गया़ वहीं उसने गांव के राम किशुन साह, शेखर कुमार, सोनू कुमार को नामजद व तीन से चार अज्ञात पर आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. साथ ही जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है