Muzaffarpur : बूढी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा, फूलगोभी की फसल डूबी

Muzaffarpur : बूढी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा, फूलगोभी की फसल डूबी

By ABHAY KUMAR | October 13, 2025 10:01 PM

प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड के हरशेर, घोसौत और रघई के बाद कई नये इलाकों में बूढी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. टेंगरारी पंचायत के जगन्नाथ पकड़ी गांव के मन में दर्जनों किसानों की फूलगोभी की फसल डूब गयी है. 10 बीघे में लगी फूलगोभी फसल बर्बाद होने का अनुमान है. जगन्नाथ पकड़ी मन में बूढी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से हरिश्चंद्र प्रसाद, बैधनाथ प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, सुकृत प्रसाद, रमेश राय, लालू राय, रंजीत प्रसाद, नवल किशोर, भिखारी प्रसाद, विनोद प्रसाद, महेश प्रसाद, अलाउद्दीन सहित दर्जनों किसानों की फूलगोभी की फसल डूब गयी है. इन लोगों को छठ पूजा के समय फूलगोभी की फसल से अच्छी आमदनी की उम्मीद थी. लेकिन उनकी उम्मीदों पर बाढ़ ने पानी फेर दिया है. राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा ने प्रशासन से सर्वेक्षण कराकर मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है