पिंक बसों के चलने में परमिट का ”ब्रेक”

पिंक बसों के चलने में परमिट का 'ब्रेक'

By KUMAR GAURAV | June 18, 2025 7:20 PM

परिचालन परमिट मिलता ताे सड़कों पर चलतीं ये बसें

महिलाओं को होती विशेष सुविधा, सफर भी सुरक्षित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) से मुजफ्फरपुर डिपो को चार पिंक बस दिये हुए एक महीने बीत चुके हैं. पर परमिट के अभाव में इनका परिचालन शुरू नहीं हो सका है. इससे महिलाओं के सुरक्षित और आरामदायक सफर का मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है. बताया गया कि बसों का परमिट स्वीकृत हुआ है, पर यह बीएसआरटीसी प्रबंधन को नहीं उपलब्ध हो सका है. परमिट मिलने के बाद जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश में बसों को चलाया जायेगा.

रूट, समय व भाड़ा तय

बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक रविकांत नारायण ने बताया कि पिंक बस को लेकर परमिट स्वीकृत हो चुका है. पत्र मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार बसें चलने लगेंगी. परिचालन का रूट, समय व भाड़ा तय कर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से अनुमति ली जा चुकी है. चार बसों के लिए अनुमति मांगी गयी थी. इनमें से तीन बसों के परिचालन की अनुमति मिली है. इन तीन बसों को मुजफ्फरपुर से पूर्वी चंपारण केसरिया व चकिया और शिवहर के पिपराही तक चलाया जायेगा. जबकि चौथे बस को जिले के औराई तक परिचालित किया जाना है. लेकिन औराई वाले रूट के समय को लेकर कुछ अन्य बस ऑपरेटरों ने आपत्ति की, इसलिए प्राधिकार ने इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. जल्द ही इसके परिचालन की भी अनुमति मिलने की उम्मीद है.

मकसद बेफ्रिक यात्रा करें महिलाएं

यह बस विशेषकर केवल महिला यात्रियों के लिए है. इसलिए इसको लेकर शहर से सटे वैसे रूट का चयन किया गया है जिसमें महिला यात्री विशेषकर के कामकाजी महिलाओं का आना-जाना अधिक होता है. अभी बहुत सी महिलाएं शहर से प्रखंड मुख्यालय,स्कूल कॉलेज नौकरी के लिए आती-जाती हैं. इससे उनका सफर सुरक्षित व आरामदायक होगा. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि वह प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर शीघ्र ही बसों को चलवाने का आग्रह करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है