समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग करेगा ब्रह्मर्षि विकास संगठन

समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग करेगा ब्रह्मर्षि विकास संगठन

By SUNIL KUMAR | November 29, 2025 7:55 PM

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मर्षि विकास संगठन मुजफ्फरपुर की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को मझौली धर्मदास स्थित संगठन के महासचिव सुनील कुमार के आवासीय कार्यालय पर अध्यक्ष नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के बावजूद, बैठक में उपाध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, किसान नेता राजेश्वर तिवारी, मीडिया प्रभारी अमित कुमार सहित कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. संगठन के आय-व्यय का ब्यौरा समिति के समक्ष रखा गया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई. संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत करने की दिशा में कदम उठाते हुए आशुतोष कुमार मिश्रा को कुढ़नी प्रखंड का संयोजक और प्रिंस मिश्रा को सह-संयोजक चुना गया. किसान हितों को प्राथमिकता देते हुए मुकेश कुमार ठाकुर को किसान प्रकोष्ठ का संयोजक और अजय कुमार चौधरी को सह-संयोजक मनोनीत किया गया. राजेश्वर तिवारी इस प्रकोष्ठ को पूर्ण सहयोग करेंगे. इसके अलावा राजीव कुमार पराशर को मुरौल प्रखंड का संयोजक बनाया गया. कार्यसमिति ने मोथा चक्रवात के कारण धान की फसल को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की और निर्णय लिया कि किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार को पत्र लिखकर संज्ञान में लाया जाएगा. संगठन की पिछली गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए बताया गया कि जून 2025 में हुए एक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को टी-शर्ट, खेल सामग्री (क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन बैट, कूदने वाली रस्सी) वितरित की गई थी. निबंध और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र दिए गए. 11 किसानों और सेवानिवृत्त सैन्य भाइयों को भी सम्मानित किया गया. एक कैंसर पीड़ित भाई को नकद 11 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. महासचिव सुनील कुमार ने सभी सदस्यों से ग्रामीण स्तर पर बच्चों की खेल टीम बनाने, समाज के उपेक्षित व्यक्तियों (विधवा, विकलांग, बीमार) का चयन करने और आर्थिक अभाव के कारण विशेष शिक्षा से वंचित मेधावी बच्चों की सहायता करने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है