Muzaffarpur : बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलटी, एक ही परिवार के सात लोग डूबे, दो लापता
Muzaffarpur : बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलटी, एक ही परिवार के सात लोग डूबे, दो लापता
मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव के पास बूढी गंडक नदी घाट पर शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे नाव पलट गयी़ इस घटना में से सात लोग डूब गये. सभी एक ही परिवार के हैं. नाव पलटने से मां व दो वर्ष का पुत्र लापता है. स्थानीय नाविक व गोताखोर दोनों को खोजने में जुटे है़ं किंतु समाचार लिखे जाने तक दोनों बरामद नहीं हो पाया है. बताया जाता है हरशेर वार्ड संख्या-14 निवासी रमेश सहनी व कमलेश सहनी के घर के सात लोग नदी के उस पार अपने खेत में लगी साग-सब्जी को देखने दिन में गये थे. उस पार इनलोगों की परवल की खेती है. खेत से काम निबटा कर ये लोग शनिवार की शाम नाव पर सवार होकर घर लौट रहे थे. नाव पर कमलेश सहनी की पत्नी रंजू देवी (37), पुत्र विक्रम कुमार(8), पुत्री अनुष्का कुमारी(6), पुत्र दिव्यांश (2) व रमेश सहनी के पुत्र सोनू कुमार( 10), पुत्र दीपांशु कुमार (7), पत्नी रूणा देवी (40) सवार थी. लौटते वक्त रूणा ही नाव चला रही थी. नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे सभी लोग डूब गये. इन लोगों का घर घाट के पास ही है. नाव को डूबते देख स्थानीय नाविकों ने पांच लोगों को डूबने से बचा लिया. लेकिन कमलेश सहनी की पत्नी रंजू देवी व दो वर्ष का पुत्र लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय के नेतृत्व में सिवाइपट्टी पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
