गिट्टी गिराने के लिए मुजफ्फरपुर-कपरपुरा में लिया गया ब्लॉक
Block taken in Muzaffarpur-Kaparpura
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर कपरपुरा स्टेशन के पास चल रहे रेल कार्य के कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को को तीन दिवसीय ब्लॉक खत्म होने के बाद रविवार को भी डेढ़ घंटे का अतिरिक्त ब्लॉक लिया गया. यह ब्लॉक शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक चला, जिसमें रेल लाइन किनारे गिट्टी गिराने का काम किया गया. इस दौरान अप दिशा की सभी गाड़ियां पहले ही निकल चुकी थीं, जबकि डाउन दिशा की कुछ ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया. हालांकि, अधिकांश ट्रेनों पर इस ब्लॉक का ज्यादा असर नहीं पड़ा और वे निर्धारित समय पर ही चलीं. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज प्रभावित हुई. वहीं, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर आने के बाद 25 मिनट की देरी से रवाना हुई.स्पेशल ट्रेन के लिए सुबह से इंतजार, 11 घंटे लेट दिल्ली के लिए खुली
गाड़ी संख्या- 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार को लेकर यात्रियों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ा. गाड़ी करीब 11 घंटे लेट हो कर शाम पांच बजे आनंद विहार के लिए खुली. गाड़ी-04030 आनंद विहार से 11 घंटे लेट रविवार को पहुंची, इसी वजह से जाने वाली गाड़ी को रि-सिड्यूल किया गया था. जिसके कारण दिन-भर गर्मी में यात्री परेशान रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
