रामदयालु में बाइक सवार को ट्रक ने मारी ठोकर, हालत गंभीर
Bike rider hit by truck in Ramdayalu, condition critical
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु में गुरुवार की शाम बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके दोनों पांव व सिर में गहरी चोट लगी है. घटना के बाद ट्रक का चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी बाइक सवार को एनएचएआई की गश्ती वाहन पर लादकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. जख्मी के बाइक को जब्त कर थाने ले गयी है. जख्मी मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया जा रहा है. स्थानीय कुंदन कुमार ने बताया कि बाइक सवार रौंग साइड से आ रहा है. सामने से तेज गति से ट्रक आ रही थी. उसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. छठ का प्रसाद लेकर मौसी के घर आये थे सड़क हादसे में मरने वाले दोनों युवक मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिघरा नहर पुल के पास बुधवार शाम सड़क हादसे में मरने वाले बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी है. मृतक समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी गणेश राम का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और समस्तीपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांधे निवासी खेदु राम का 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार था. दोनों आपस में मौसेरे भाई थे. पुलिस ने बताया कि दोनों भाई छठ का प्रसाद लेकर शेरपुर स्थित अपनी मौसी के घर आये थे. शाम को लौट रहे थे. इसी दौरान दिघरा नहर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि अभिषेक ट्रक के पहिए में फंसकर कुछ दूर तक घसीटता चला गया. दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे. चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. ट्रक जब्त कर लिया गया है. यूडी केस दर्ज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
