Muzaffarpur : बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

Muzaffarpur : बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

By ABHAY KUMAR | October 8, 2025 1:23 AM

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक के समीप एनएच-57 पर सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाप-बेटे के रूप में हुई है. मृतक धुनियां का काम करते थे. दोनों बाइक से दरभंगा की तरफ से आ रहे थे. पिरौछा चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों सड़क पर फेंका गये. बेनीबाद पुलिस गश्ती दल द्वारा दोनों को पीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मृतक मो हुसैन (38) व उसका पुत्र मो रेहान (12) कांटा गांव में रहकर रूई धुनाई का काम करता था. पुलिस ने दोनों शव को परिजनों को सूचित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है