Muzaffarpur : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

Muzaffarpur : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

By ABHAY KUMAR | April 23, 2025 1:11 AM

कांटी. मीनापुर प्रखंड अंतर्गत पानापुर थाना के खरिका के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया.हादसे के बाद पानापुर पुलिस उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गई.इलाज के लिए गए व्यक्ति की वहां मौत हो गई.मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना अंतर्गत महमादा निवासी सरफान अंसारी के रूप में हुई है.मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.पानापुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली है.फर्द बयान या परिजन के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानून संगत कारवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है